स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित हुआ खेल प्रतियोगिता!
सिवान (बिहार): युवा दिवस 12 जनवरी युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आज मैरवा धाम स्थिति पीटीइसी के खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र- मेरा युवा भारत द्वारा युवा खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर मिला। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन वशिष्ठ पाठक, श्रीकांत सिंह, संजय यादव, मुन्ना पांडे, जहीर अहमद, सुनील मद्धेशिया, दुर्गेश कुमार, डॉक्टर बसंत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। आगत सभी अतिथियों ने स्वामीजी के तैल चित्र पर पुष्पार्पण कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
स्वामी विवेकानंद युथ विग्रेड यूथ क्लब द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में खेलो इंडिया मैरवा की टीम फुटबॉल में विजेता रही वहीं राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा धाम की टीम उपविजेता रही तथा महिला कबड्डी में राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा धाम की बालिका टीम विजेता रही तो खेलो इंडिया की महिला टीम उपविजेता रही।
प्रज्ञा साइंस कोचिंग सेंटर के प्रतिभागियों ने भी खेल में अपना परचम लहराया, रीले दौड़ में मैरवा धाम के युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के जज्बे को जुनून फुकने का काम कोच पिंकी कुमारी, संदीप छेत्री अनुभव श्रीवास्तव तथा एन वाई के डी वाई सी कार्तिक सिंगला ने किया। विजई टीम व खिलाड़ियों को स्पोर्ट किट,खेल उपकरण कप तथा मेडल जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला द्वारा प्रदान किया गया।
खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना करते हुए कार्तिक सिंगला जी ने कहा खेल की भावना को आत्मसात करके ही युवा एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। वहीं शिक्षक श्रीकांत सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के कंधों पर राष्ट्र का भविष्य टिका है। मैरवा के युवा खिलाड़ी नित नए आयाम रच रहे हैं। स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड के तरुण सिंह का कहना था की मैरवा में खेल प्रतिभा के पावर हाउस के रूप में विकसित करने की सारी संभावनाएं हैं।
इस अवसर पर शिक्षक सुनील कुमार राजेश, अमितेश कुमार, अनुज उपाध्याय, जनार्दन सिंह, कृष्ण मोहन तिवारी, अनिल तिवारी, अनंत कुमार, सत्येंद्र द्विवेदी, विजय कुमार, रामपुकार मेहता, शैलेंद्र कुमार, नंदजी राम, जटाशंकर मिश्रा आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। खेल के दरमियान खेल मैदान दर्शकों एवं खेल प्रेमियों से पटा रहा जो समय-समय पर तालिया की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।