कान में हेडफोन लगाए दो मजदूरों की ट्रेन से कट कर मौत!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के सोती पुल पर ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूर की हुई मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की बताई जा रही है, जहां दो मजदूर के शवों का पोस्टमार्टम कराने परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे। बताया जाता है कि ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई थी।
घटना के बारे में मृतक गणेश कुमार और कालीचरण के परिजनों ने बताया कि ये दोनों सेफ्टी टैंक बनाने का काम करते थे और काम समाप्त कर रेलवे ट्रैक होकर अपने घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान दोनों मजदूर कान में हेडफोन लगाकर गाना सुन रहे थे। तभी पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दिनों मृतक मजदूर कदवा थाना क्षेत्र के निवासी है।