डीएम और एसपी ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किया स्थल निरीक्षण।
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सारण जिले में आगामी 8 जनवरी को प्रस्तावित प्रगति संवाद यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी पंचायत के कर्णपुरा स्थित लक्ष्मी ब्रह्म बाबा मैदान में हो रहे हैलीपैड के निर्माण कार्य और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर सारण के जिला समाहार्ता व सारण के आरक्षी अधिक्षक ने स्थल का निरीक्षण किया तथा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूरा कर लेने का निर्देश दिया।
इस मौके पर एकमा और माँझी के बीडीओ, अरुण कुमार, सीओ राहुल शंकर, पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार व रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार को सख्त सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने हेलीपैड निर्माण कार्य में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर विशेष जोर देने को कहा। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यात्रा की तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी न हो।
उक्त मौके पर माँझी विधान सभा के भावी प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और पप्पू सिंह समेत मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।