छपरा में आएं सोच समझ कर, यातायात व्यस्था में हुआ बदलाव!
सारण (बिहार): छपरा में आने के पहले अब ट्रैफिक व्यस्था को समझ लेना अनिवार्य है। अन्यथा आप पर हो सकती है कार्रवाई। दरअसल आगामी 8 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सारण जिला भम्रण के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष निर्देश जारी किये गये है।
1. छपरा जिला में भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द रहेगा। मुजफ्फरपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन मकेर तक, मशरख, मढ़ौरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन कृष्णा चौक तक, बनियापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन चेतन छपरा तक, सिवान, कोपा की तरफ से आने वाले भारी वाहन रसुलपुर तक, मांझी की तरफ से आने वाले भारी वाहन बलिया मोड़ तक, आरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन आरा-डोरीगंज पुल के दक्षिणी छोर तक ही आयेंगें। हाजीपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन शिवबच्चन चौक से आगे नहीं आयेंगे।
2. माँझी, रिविलगंज, के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन ब्रह्मपुर मोड़ तक, मशरख, मढौरा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन चनचौरा तक, आरा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन झंगा चौक डोरीगंज तक ही आयेंगें। बनियापुर के तरफ से आने वाले सवारी वाहन उमधा तक ही आयेंगें। गरखा के तरफ से आने वाले वाहन फुरसतपुर तक ही आयेंगें।
3. साढ़ा ढ़ाला ओवर ब्रिज के उपर से शहर के तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहनों को साढ़ा डाला बस स्टैंड से पुराना बायपास के रास्ते जगदम्ब कॉलेज तक आयेंगें। डाक बंगला रोड में छोटी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहनों का परिचालन निचली रोड से कराया जायेगा। भगवान बाजार के तरफ से आने वाले छोटी वाहन दारोगा राय चौक, होते हुए जगदम्ब ढाला के रास्ते साढा ढाला तक ही जायेगें। राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका की ओर सभी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।
4. नेवाजी टोला चौक से रामनगर ढाला होते हुए मठिया मोड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द रहेगा।
5. एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवा वाले वाहनों का परिचालन निर्बाध रूप से होगा।
पार्किंग स्थल: उक्त के दृष्टिगत वाहनों के पार्किंग हेतु निम्नांकित पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है।
1. पी०एन० सिंह डिग्री कॉलेज परिसर ।
2. जगदम्ब कॉलेज परिसर ।