विधायक ने छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों आमजनों को किया सम्मानित!
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज में जदयु विधायक अमरेंद्र पाण्डेय के यहाँ चल रहे सम्मान समारोह के नौवे दिन भी भारी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी। मंगलवार को कुचायकोट विधानसभा के खजूरी, सासामुसा, सिरिसिया, व बंगाल खाँड़, के जनता का विधायक ने सम्मानित किया!
कुचायकोट विधानसभा में 40 पंचायत हैं, जहाँ के जनता का विधायक पप्पू पाण्डेय हर साल सम्मानित करते हैं। महिला पुरुषों को कम्बल व स्कूली छात्रों को स्कूल बैग देते हैं, जिसमे लंच बक्स, पानी बोतल व कॉपी पेन रहता है। हर पंचायत में लोगो को बुलवा भेजा जाता है। प्रतिदिन 4 पंचायतों से 100 बसों से लोगो को बुलाया जाता है, सबको खाना खिलाकर विधायक पप्पू पांडेय सम्मानित करते हैं।
वहीं विधायक अमरेंद्र पांडेय ने मंगलवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे कहता हूं कि आप सौ रुपये कमाते हैं तो 10 रुपया मन्दिर, मस्जिद व गरीबों को दान करे ऊपर वाला आपको लाखो देगा। मैं जब 2020 मैं चुनाव लड़ रहा था बुजुर्गों के द्वारा कहा गया कि आंख से कम दिखाई दे रहा है। आंख बनवा दीजिये। हमने 40 पंचायत के एक एक गांव में प्रचार प्रसार कराकर कैम्प लगवाकर आंख बनवाया। 60 हजार लोगों का आंख बनवाया। गाड़ी, दवा, चश्मा सहित सभी खर्च मैंने दिया। गांव में 40 मुशहर परिवार के पास जमीन नही था। मैंने 10 कट्ठा जमीन खरीदकर सरकार को दान दिया। ताकि इनका घर बन जाये। महादलित परिवार के पास शव जलाने के लिए जमीन नही था, मैंने जमीन खरीद कर दान देने का काम किया।