नाराज अन्नू खां ने जदयू छोड़ भाजपा के दामन में शामिल!
सारण (बिहार): जलालपुर जदयू पाटी के संगठन से नाराज़ नेता जनाब अन्नू खा ने शुक्रवार को जदयू छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। कोपा हरिराज पैलेश में मिलन समारोह का आयोजन कर महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल तथा नए जिलाध्यक्ष ब्रिज मोहन सिंह ने अन्नू खा को माला पहनाकर पार्टी का सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर अन्नू खा ने बताया कि जिला के एक जदयू के नेता परिवारवाद में लगे हुए है। उन्होंने अपने परिवार सगे सम्बंधित तथा शुभचिंतको को पार्टी के कई पदों पर सुशोभित किए हुए है। 20 वर्षो जदयू पार्टी मे जमे हुए थे। वर्तमान में अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिला महासचिव थे। उन्होंने कई वर्षों तक अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाअध्यक्ष के पद पर जमे रहे। क्षेत्र में इस बात को चचा हो रही है कि जनाब अन्नू खा जदयू के साथ साथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह के काफी करीबी माने जाते है। श्री सिह के विधानसभा चुनाव को माँझी तथा कोपा का बागडोर चलाते थे। उनको भाजपा में जाने से गौतम सिंह को काफी क्षति हुई।
मौके पर भाजपा के वरिष्ट नेता हेमनरायन सिंह, गुड्डू चौधरी, जय किशोर सिंग, माँझी विधानसभा के युवा नेता अमरजीत सिंह, भाजपा नेता मुकेश सिंह, चतेन्द्र नरायन सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।