मोबाइल और पैसे की लुट की घटना निकली झूठ! झूठे केस के आरोप में शिकायतकर्ता गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक साल पूर्व 30 हजार रुपए नगद सहित मोबाइल लूट की केश करने वाले शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक मामले का सफल पर्दाफाश किया है। दरअसल पुलिस ने मामले के सूचक के पास से हीं लूट की मोबाइल बरामद कर ली है।
इस संबंध में सिसवन पुलिस ने बताया कि जनवरी 2024 में सिसवन थाना में लूट कांड का एक मामला कांड संख्या 19/24 दर्ज हुआ था, जिसमें शिकायतकर्ता छपरा जिले के प्रभूनाथ नगर निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र सूरज कुमार श्रीवास्तव ने चार अज्ञात बदमाशों द्वारा 30 हजार रुपया तथा एक मोबाइल लूटने की बातें कही थी।इसके बाद से पुलिस द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। मामले के जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता द्वारा ही पैसा गमन करने की नियत से लूट होने का नाटक किया गया था तथा शिकायतकर्ता ने लूट होने को लेकर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस ने इस मामले का गहन जांच किया तो शिकायतकर्ता के पास से हीं लूट की गई मोबाइल बरामद हुई है.इस मामले में छपरा जिले के प्रभूनाथ नगर निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र सूरज कुमार श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।