मौनी अमावस्या को लेकर सरयू तट पर उमड़ा सैलाब!
सिवान (बिहार): सिसवन में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जो दिन चढ़ने के साथ और बढ़ता गया। प्रखंड के प्रमुख शिवाला घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। स्नान के बाद लोगों ने विधिवत पूजन-अर्चन के साथ दान-पुण्य भी किया।
इस संबंध में सीओ पंकज कुमार ने बताया कि शिवाला घाट के अलावा ग्यासपुर, साईपुर के सरयू नदी घाट पर भी लोगों ने पवित्र स्नान कर पूजा अर्चना की। घाटों पर गोताखोरों के अलावा पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही। सीओ पंकज कुमार और थानाध्यक्ष राकेश कुमार नाव के सहारे नदी में गस्त करते नजर आए। इधर सरयू नदी के तट पर स्थित हरे राम ब्रह्मचारी मंदिर में आले सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुट गई। वहीं महेंद्रनाथ मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।