पशु व मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा लगा बांझपन निवारण शिविर!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन काली मंदिर के समीप पशु व मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा शनिवार को एक दिवसीय बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का डॉ मनीष कुमार मुखर्जी, डॉ रणविजय कुमार, डॉ कुमार साकेत की मौजूदगी में पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशुओं में व्याप्त बांझपन को दूर करने, प्रत्येक तीन महीने पर कीड़े मारने का दवा व प्रत्येक तीन महीने पर लीवर टानिक, कैल्शियम व मिक्सर मिनरल देने के साथ साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखने की बात कही। शिविर में पशु चिकित्सकों द्वारा लगभग 250 पशुओं का उपचार करने के साथ साथ कई प्रकार का दवा पशुपालकों के बीच वितरित किया गया।