आग से झुलसकर दो वृद्ध लोग जख्मी!

सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के ट्रेनवां माधोपुर व सरौत गांव में आग से जलकर दो वृद्ध लोग घायल हो गए। घायलों में सरौत गांव निवासी नंदकिशोर पांडेय की पत्नी 70 बर्षीय कुंती देवी व ट्रेनवा गांव के भोज यादव का पुत्र बलिराम यादव शामिल है। अलाव तापने के दौरान आग लगने से दोनों जख्मी हुए। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।