विकास कार्यों को लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक।
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): पंचायत सरकार भवन के कार्यों में तेजी लाने को लेकर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक। सिसवन प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर हो रहे कार्यों को पूर्ण करने को लेकर बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बन रहे पंचायत सरकार भवन के कार्यों में तेजी लाने तथा पूर्व से लगे ग्रामीण स्तर पर जो सोलर लाइट जहां नहीं जल रहे है, उस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन देने की बातें कही गई।