राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा जनवरी माह
सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एवं जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!
सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु आमलोगों को जागरूक करना प्राथमिक उद्देदय: जिलाधिकारी
सारण (बिहार): जनवरी माह को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। परिवहन विभाग के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आमलोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जागरूकता रथ एवं जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात के नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्त्तव्य है। इस अयोजन के माध्यम से आमलोगों को यातायात के नियमों के पालन को लेकर जागरूक करना प्राथमिक उद्देश्य है।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य पदाधिकारी तथा रैली में सहभागी के रूप में स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स एवं अन्य लोग उपस्थित थे।