मैट्रिक छात्रवृत्ति के लंबित मामलों की हुई समीक्षा, 7 दिनों के अन्दर निष्पादन का निर्देश!
सारण (बिहार): अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति/अत्यंत पिछड़ी जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 2022-23 एवं 2023-24 के लंबित मामलों की मंगलवार को समीक्षा की गई। सभी लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंतर्गत निष्पादित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के डीपीओ, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को त्वरित अपेक्षित कार्रवाई करते हुये 7 दिनों के अंतर्गत निष्पादित करने को कहा गया।