गैस सिलेंडर फटने से 7 लोग झुलसे!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): नगरा थानान्तर्गत ग्राम अफौर में गैस सिलेन्डर फटने से बड़ा हादसा हो गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को नगरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि नगरा थानान्तर्गत अफौर गाँव में कुछ महिलाएँ मिठाई बना रही थी, उसी दौरान गैस सिलेन्डर फट जाने से कुछ लोग झुलस गये, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा इलाज हेतु नगरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ उनका बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगरा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में 07 लोगों के झुलसने की बात सामने आयी है। वहीं बताया जाता है कि घटना के सभी बिन्दुओं पर जाँच की जा रही है, जांचोपरान्त अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।