हेडमास्टर साहेब शिक्षकों की फर्जी हाजिरी में करते थे सहयोग, हो गए निलंबित, अन्य 3 पर भी निलंबन के आदेश!
e shikshakosh पर फर्जी हाजिरी बनाने के चक्कर में 4 शिक्षकों पर कार्रवाई, हेडमास्टर साहेब निलंबित!
यदि कोई शिक्षक फर्जी हाजिरी बनाता है, हेडमास्टर बीआरसी में सूचित करे, न कि सहयोग करें। अन्यथा जाएगी नौकरी!
///जगत दर्शन न्यूज
जमाई (बिहार): अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के पत्रांक-77/गो० दिनांक-11.06. 2024 द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को तकनीकी आधारित ई-शिक्षा कोष (E-Shikshakosh) मोबाईल ऐप पर दिनांक-25.06.2024 से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने का आदेश प्राप्त है। परन्तु नया प्राथमिक विद्यालय करमाटांड़, सोनो के तीन शिक्षक क्रमशः बबीता कुमारी, कृष्ण कन्हैया एवं मो० मुख्तार आलम द्वारा विभागीय नियम के विरुद्ध गलत एवं फर्जी तरीके से एक ही फोटो यथा फोटो से फोटो अपलोड करते हुए उपस्थिति दर्ज किया जाता है। इनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने हेतु नियोजन इकाई को पत्र दिया गया है। तत्पश्चात् कार्यालयी पत्रांक-4110 दिनांक-19.12.2024 एवं पत्रांक-4208 दिनांक-23.12.2024 द्वारा संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण एवं कारण पृच्छा की गयी। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव दास, विशिष्ट शिक्षक ने उक्त आरोप को झूठलाते हुए इनके फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज करने में सहयोग करते रहे, साथ ही उपस्थिति को सही बताकर आरोप से मुक्त करने हेतु अनुशंसा की गयी।
इसके परिणाम स्वरूप राजीव दास पर शिक्षा व्यवस्था के साथ धोखाधड़ी करना, नियमों की अवहेलना करना, जानबूझकर अवज्ञा और अनुशासनहीनता करने का अरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित है। दास को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 यथा संशोधित नियमावली 2024 के कंडिका 11.2 के (क) एवं (छ) के तहत पत्र की निर्गत तिथि से निलंबित कर दिया गए है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, सोनो कार्यालय निर्धारित किया गया है। विभागीय नियमानुसार इन्हें जीवन यापन भत्ता देय होगा। वहीं बताया जाता है कि आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जाएगा।