अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का फर्दाफाश, चोरी के 22 मोटरसाइकिल के साथ 3 गिरफ्तार!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: बड़ी खबर मध्यप्रदेश नरसिंहपुर से आ रही हैं जहां पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। नरसिंहपुर स्टेशन गंज थाना अंतर्गत बड़ा खुलासा हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कॉन्फ्रेंस में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का फर्दाफाश कर दिया है। इस कार्रवाई से चोरों के अरमानों पर फिरा पानी, चोरी किये गये वाहनों का दूसरे राज्य में भेजने से ही पहले थाना स्टेशनगंज पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एसडीओपी.नरसिंहपुर श्रीमती मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशनगंज हिमेन्द्र सिंह पटैल के नेतृत्व में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को लिया अपनी गिरफ्त में जिनसे 22 मोटरसाइकिल जप्त की गई।
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका द्वारा प्रतिदिन अपराध की रोकथाम हेतु नये नये टास्क दिये जाते हैं, जिनके पालन में नरसिंहपुर पुलिस सतत् कार्यरत रहती है। शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रतिदिन वाहन चेकिंग लगाई जाती है। इसी दौरान थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार तीन लोग वाहन चेकिंग देखते ही भागने लगे, जिन्हे रोककर उनसे अपनी मोटर स्कूटी संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, जिसके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर स्कूटी के संबंध में पूछताछ की गई, जिसके उत्तर संतोषजनक न होने से सख्ती से सघन पूछताछ की गई। जिन्होने अपना नाम (1) महेश जोगी पिता नरेन्द्र जोगी उम्र 39 साल निवासी ग्राम पथरिया जिला दमोह हाल नि.बिलासपुर छत्तीसगढ़, (2) छोटू उर्फ ब्रजेश पिता हल्के सिंह चौधरी उम्र 32 साल निवासी सिंधी कालोनी नरसिंहपुर (3) काशीराम पिता जयराम चौधरी उम्र 35 साल निवासी निमावर थाना सांईखेड़ा बताया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ पर स्कूटी चोरी की होना बताया। महेश जोगी ने अपने अन्य साथी चोर रामसेवक पिता भगवानदास रजक उम्र 32 साल निवासी सिमरिया जिला उदयपुरा का नाम भी उजागर किया तद्उपरांत स्टेशनगंज पुलिस महेश जोगी के अन्य साथी की तलाश में जुट गई और उसे पकड़ने में सफल हुई, जिनसे बारीकी से पूछताछ की गई। जिन्होंने नरसिंहपुर जिले के सीमावर्ती जिलों के अगल अगल स्थानों से कुल 22 मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किए। ये सभी मोटरसाइकिल एक तलघरे में छुपाकर रखे थे, जिनके कब्जे से 22 मोटर सायकल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई। जब बड़ी तादाद में मोटर सायकल रखने के विषय में पूछा गया तो ज्ञात हुआ कि इनकी गिरोह का मुखिया महेश जोगी जो कि बिलासपुर छत्तीगढ़ में रहता है। वह मोटरसायकल छत्तीसगढ़ में ले जाकर बेचेगा। उसी के बंदोबत्त के लिये महेश जोगी ट्रक की तलाश में था, जिसमें सारी मोटर सायकल मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ ले जा सके। इससे पहले कि अंतर्राज्यीय वाहन चोर अपनी योजना में सफल होता, उससे पहले ही थाना स्टेशनगंज की पुलिस ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया।
इनकी रही विशेष भूमिका –निरीक्षक हिमलेन्द्र सिंह, उनि.विजय द्विवेदी, प्र.आर.आशीष मिश्रा, आरक्षक संजय पाण्डेय, नंदकिशोर कुशवाहा, अंकित विश्वकर्मा, योगेन्द्र अहिरवार, हिमांशु वर्मा, सारबर सेल महिला आर.कुमुद बलवीर ठाकुर, प्रशांत ठाकुर,सैनिक दुर्गेश,अवधेश जाट।