20 से 25 जनवरी के बीच आयोजित होगी फौकानिया एवं मौलवी की परीक्षा-2025
परीक्षा में फौकानिया हेतु-1075 एवं मौलवी हेतु-618 परीक्षार्थी भाग लेंगे!
छपरा शहर के तीन प्लस टू विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है
सारण (बिहार): जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा संयुक्त रुप से फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु आदेश जारी कर दिया गया है।
इस दौरान बताया गया है कि फौकानिया एवं मौलवी की परीक्षा दिनांक 20 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए राजपूत प्लस टू स्कूल छपरा, जिला स्कूल, मालखाना चौक, छपरा एवं राजेंद्र कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, छपरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन दो पाली में होगा। प्रथम पाली पूर्वाहन 8: 45 बजे से 12:00 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 1:45 से 5:00 बजे तक की होगी। जिसमें फौकानिया के लिए 1075 एवं मौलवी के लिए 618 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा को परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने हेतु आदेशित किया गया है।
परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में स संपन्न करने हेतु में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्ति सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व अपने प्रतिनयुक्ति स्थल पर पहुंच कर परीक्षा समाप्ति के उपरांत उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे।
परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना अनुमंडल कार्यालय सदर छपरा के परिसर में किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152 2424 44 है यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दिन प्रातः 7:00 बजे से 5:30 बजे शाम तक कार्यरत रहेगा।