हत्याकांड के 2 अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डोरीगंज थानांतर्गत हत्याकांड के 2 अप्राथमिकी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
वर्ष-2024 के माह जुलाई में डोरीगंज थाना क्षेत्र के निवासी टार्जन कुमार उर्फ छोटु को अभिषेक उर्फ मनीष कुमार एवं उसके अन्य साथी के द्वारा हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रेक पर फेक देने की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर डोरीगंज थाना कांड सं0-165/24, दिनांक-31.07.24 धारा-103 (1)/238/61(2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में भी इस कांड में 02 नामजद अभियुक्त रजनीश कुमार एवं अभिषेक उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुनः तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के 02 अप्राथमिकी अभियुक्त बब्लु कुमार, पिता-राजेन्द्र राय और सिब्लु कुमार, पिता- उमेश राय दोनो साकिन-जलालपुर, थाना- डोरीगंज, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है तथा इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में पु०नि० दिलीप कुमार पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष डोरीगंज थाना, पु०अ०नि० रविन्द्र पाल, डोरीगंज थाना, प्र०पु०अ०नि० मुन्ना कुमार, डोरीगंज थाना, प्र०पु०अ०नि० विवेक कुमार, डोरीगंज थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।