कबीरपार मामला: पुलिस पर पथराव के मामले में 113 लोगों पर FIR!
गुमशुदा बच्चे के शव मिलने के बाद बिगड़ गया था माहौल!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के कबीरपार गाँव के समीप शुक्रवार की शाम गड्ढे से शव मिलने की सूचना पर पहुँची पुलिस पर पथराव करने तथा लाठी डंडे से वार कर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में कुल 13 लोगों को नामजद तथा एक सौ अज्ञात लोगों को पुलिस पर हमले के लिए दोषी ठहराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने कहा है कि शुक्रवार को लगभग दो बजे मेरे सरकारी नम्बर पर एक कॉल करके एक ब्यक्ति द्वारा बताया गया कि कबीरपार मठिया के समीप पानी भरे गड्ढे में एक बच्चे का शव उपलाता हुआ दिख रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस पहुँची उस वक्त मौके पर शव को देखने के लिए करीब दो सौ लोगो की भीड़ जमा थी। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया तथा उसकी पहचान कबीरपार मठिया गाँव निवासी अनुज भारती के नौ वर्षीय पुत्र उज्ववल कुमार के रूप में की गई।
बताते चलें कि एक जनवरी को अपने घर से लापता बालक उज्वल की गुमसुदगी की रिपोर्ट पड़ोसी मनोज भारती की पत्नी धर्मशीला देवी द्वारा दो जनवरी को माँझी थाने में दर्ज कराई गई थी। शव बरामदगी की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँचें एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, सीओ आदि ने बालक के शव को पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया। तभी घटनास्थल पर मौजूद लगभग दो सौ लोगो द्वारा विरोध किया जाने लगा तथा मौजूद लोगों ने लाठी डंडे से पुलिस बल पर भी धावा बोल दिया, जिससे माँझी थाना में प्रयुक्त प्राइवेट वाहन को लाठी डंडे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बाद में लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह मामला शांत कराया गया। लोगों को शांत कराने के बाद परिजनों के समक्ष चौकीदार बसन्त मांझी तथा झुन्नू अहमद को आदेश पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया। स्थानीय चौकीदारों की निशानदेही के बाद दर्ज प्राथमिकी में कुल तेरह लोगों को नामजद तथा एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
मालूम हो कि शुक्रवार की शाम को तीन दिन से लापता बालक का शव मिलने की सूचना पाकर सैकड़ों लोग जमा हो गए तथा आक्रोशित लोगों ने कबीरपार के समीप माँझी एकमा मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए लगभग चार घण्टे तक सड़क जाम कर दिया जिससे आवगमन पूरी तरह ठप हो गया। बाद में हंगामें की सूचना पाकर पहुँचे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह, जिला पार्षद फूल सिंह, राजू रुद्र यादव, हेमंत सिंह तथा देवेन्द्र सिंह आदि ने पीड़ित परिजनों को इन्साफ दिलाने के साथ साथ हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शान्त कराया।