आ गई ERSS से युक्त पुलिस गश्ति गाड़ी, अब रहेगी पुलिस की पैनी नजर!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी के सड़क हाईवे पर यातायात व्यवस्था निर्बाध रहे, आपातस्थिति में जल्द से जल्द लोगों तक मदद पहुंचायी जा सके, इसके लिए बिहार सरकार ने कारगर उपाय कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम (ERSS) के डायल-112 जोड़ दिया है। यानी अब डायल 112 की गाड़ी शहर की गलियों में नहीं बल्कि माँझी के सड़क हाईवे पर भी पेट्रोलिंग करेगी। सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए गश्ती वाहनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री न किया है। गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम (ERSS) के डायल-112 के सम्बद्ध किया गया है ताकि आपातकालीन परिस्थिति में इन वाहनों को घटनास्थल पर अविलम्ब भेजा जा सके। साथ ही प्रभावी कार्रवाई हेतु इस पर लगे उपकरणों के माध्यम से वाहन अथवा नियंत्रण कक्ष से केन्द्रीकृत समाधान का प्रावधान किया गया है। क्षेत्र में वारदात को अंजाम देकर भागने वालों पर भी रहेगी नजर। कई बार अपराध वारदात को अंजाम देकर एनएच के रास्ते दूसरे जिले या दूसरे राज्य में फरार हो जाते हैं। हाईवे पर गश्ती करने वाली डायल 112 की टीम की नजर इन अपराधियों पर भी रहेगी। इतना ही नहीं किसी बड़े हादसे को अंजाम देने वाले वाहन चालकों पर डायल 112 की टीम पैनी नजर रहेगी। वाहन पर लगे विशेष यंत्र गाड़ियों की स्पीड पर भी निगरानी करेगी।