देशी कट्टा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): अवतारनगर थानान्तर्गत अवैध हथियार देशी कट्टा के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को अवतारनगर थाना को गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम हराजी समुदायिक भवन के पास हाथ में देशी कट्टा ले कर आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हराजी समुदायिक भवन के पास पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा के साथ उक्त अभियुक्त कमलेश राय उर्फ बली राय, पिता- दरोगा राय, ग्राम- नयाटोला हराजी, थाना- अवतारनगर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में अवतारनगर थाना कांड सं0-384/24 दिनांक-29.12.24 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० शशिरंजन, थानाध्यक्ष अवतानगर थाना, पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, स०अ०नि० श्रवण कुमार सिंह, सि0/381 हरेन्द्र कुमार सिंह, सि0/810 मो० अली खान एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।