नवनिर्वाचित विधानपार्षद, शिक्षक नेता वंशीधर बृजवासी की शपथ ग्रहण टली, अब अगले साल में संभावित!
मुजफ्फरपुर (बिहार): बिहार के तिरहुत स्नातक उपचुनाव में शिक्षक नेता वंशीधर बृजवासी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी। आज इनका विधान परिषद में शपथ ग्रहण समारोह तय हुआ था। लेकिन, अब यह कार्यक्रम टल गया है या कहें की आज के लिए रद्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार उन्होंने जेडीयू-आरजेडी और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों को करारी शिकस्त देकर विधान परिषद में खुद के लिए जगह फिक्स करवाया। वंशीधर बृजवासी के शपथ ग्रहण समारोह को आज के लिए रद्द करने को लेकर विधान परिषद सचिवालय के तरफ से पत्र भी जारी किया गया है और इसमें कहा गया है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के सम्मान में 07 (सात) दिनों की राजकीय शोक घोषित किया गया है। ऐसे में इस अवधि में कोई भी राजकीय समारोह एवं सरकारी मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की सूचना प्राप्त हुई है।
ऐसे में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए बिहार विधान परिषद् ने आज दिनांक- 27.12.2024 को 1:00 बजे अपराहन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित कर दी गई है है। आगामी 3 जनवरी को शपथ ग्रहण की तिथि घोषित की जा सकती है। इससे पहले कल शाम पत्र जारी कर शपथ ग्रहण का समय तय किया गया था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है।