छीनतई कांड का हुआ उद्भेदन, छीने गए मोबाइल और प्रयुक्त बाइक के साथ एक गिरफ्तार!
सारण (बिहार):अमनौर थानांतर्गत छीनतई कांड का सफल उद्भेदन कर छीनी गयी मोबाईल एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ एक अपराध कर्मी को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि 29 सितंबर को अनमौर थानान्तर्गत ग्राम-अमनौर अगुआन स्थित मोटरसाईकिल सवार 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा साईकिल सवार एक युवक का मोबाईल झपट्टा मारकर छीन लेने की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर अमनौर थाना कांड सं0-325/24, धारा-304(2) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकि अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर छीनी गयी एक मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी बिहारी सह का पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है। इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी पु०अ०नि० कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर थाना, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तार खा, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, सिपाही-943 रवि राज रंजन एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।