जिप्सी पर मिला भारी मात्रा में शराब, एक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। तरैया थानान्तर्गत कुल-172 ली० विदेशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मशरक के तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी जिपसी आ रहा है जिसमें अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया बाजार पहुँचकर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन जिपसी को 172 ली0 विदेशी शराब के साथ जप्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में तरैया थाना कांड सं0-456/24, दिनांक-12.12.2024 धारा - 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुमित सहगल, पिता- अजय चौधरी, साकिन-गोला रोड सरैया गंज, थाना- नगर, जिला-मुजफ्फरपुर के रूप में की गई है।इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० आशुतोष कुमार थानाध्यक्ष तरैया थाना, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, स०अ०नि० दिनेश कु० यादव एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।