विधायक के प्रयास से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान, विद्यालय में मिला बेंच!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड के चेफुल में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बिनटोली के छात्र अब जमीन पर बैठने को मजबूर नहीं होंगे। विद्यालय को 40 जोड़ी बेंच उपलब्ध हुआ है। आजादी के 78 साल बाद विद्यालय को बेंच उपलब्ध होने से स्कूल में पढ़ने वाले स्थानीय छोटे-छोटे बच्चों में खुशी की लहर व्याप्त है।
मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि एकमा विधायक श्रीकांत यादव और माँझी प्रखंड प्रमुख ने तीन दिन पहले स्कूल का निरीक्षण किया था। इस ठंढ के मौसम में स्कूल के बच्चों को फर्श पर बैठकर पढ़ते देख स्कूल को बेंच देने का अपना वादा निभाया है।
आपको बता दें कि आजादी से लेकर आज तक स्कूल के बच्चे गर्मी हो या बरसात भीषण ठंड में भी फर्श पर बैठकर ही पढ़ते नजर आते थे। बच्चों को इस तरह जमीन पर बैठकर पढ़ते देख विद्यालय के गुरुजनों को भी अच्छा नहीं लगता था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मला कुमारी ने इस बात की चर्चा स्थानीय विधायक से की थी। वही स्कूल में फर्नीचर देख बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्कूली बच्चों ने बताया कि पहली बार बेंच पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। इस प्रकार फर्नीचर के माध्यम से एकमा विधायक बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहे।