राजस्व कैंप में हुआ जमीन से संबंधित कई कार्यो का निपटारा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के भागर में ग्रामीण स्तर पर राजस्व कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कैंप में भू लगान एलपीसी तथा जमीन से संबंधित कई कार्यो का निपटारा किया गया। यह आयोजन बुधवार को दिन के 2:00 बजे तक चला। मौके पर राजस्व कर्मचारी सहित कई अंचल कर्मी उपस्थित रहे।
बाइक सवार ने वृद्ध को मारी ठोकर!
वहीं एक बाइक सवार असामाजिक तत्वों ने एक बृद्ध मारी ठोकर। सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के समीप बुधवार को साइकिल सवार एक वृद्ध को बाइक पर सवार असामाजिक तत्वों ने ठोकर मार कर घायल कर दिया। घायल को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति की पहचान हरिहर छपरा गांव निवासी 55 वर्षीय राम सिंगर शर्मा के रूप में हुई है।