कुख्यात वांछित अपराधकर्मी गुड्डू राय गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित अपराधकर्मी गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू राय को किया गया गिरफ्तार। गुड्डू राय के विरूद्ध सारण जिलांतर्गत लुट एवं डकैती के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित / कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि इसी क्रम में मंगलवार को एकमा थाना पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त कार्रवाई द्वारा एकमा थाना कांड संख्या-396/24 दिनांक 27.10.24 धारा 309 (4) बी0एन0एस के अभियुक्त गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू राय, पिता-राजू यादव, सा०-सरयूपार, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० उदय कुमार थानाध्यक्ष एकमा थाना, पु०अ०नि० शंकर दास एवं एकमा थाना के अन्य कर्मी, एस०टी०एफ० टीम मौजूद थे।