मवेशियों से लदा पिकअप जप्त, चालक फरार!
सिवान (बिहार): मैरवा थाना पुलिस ने मवेशियों से लदा पिकअप किया जप्त। इस संबंध में बताया जाता है कि मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मवेशियों से लदा एक पिकअप को जप्त किया है। इस संबंध में मैरवा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश नंबर के पिकअप से 7 मवेशियों को जप्त किया गया है। जबकि गाड़ी का चालक मौका देख कर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।