धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स एवं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष/प्रबंधकों की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ अयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 अंतर्गत जारी धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से आज श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में सारण जिला के सभी पैक्स एवं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष/प्रबंधकों की एक दिवसीय कार्यशाला का अयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में कहा कि सभी चयनित पैक्स/व्यापार मंडल किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए धान अधिप्राप्ति के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से सुनिश्चित करें। अधिप्राप्ति कार्य में सभी पैक्स/व्यापार मंडल को अपेक्षित सक्रिय सहयोग देना होगा। कार्यशाला में अधिप्राप्ति की प्रक्रिया एवं लक्ष्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।