पूर्व के विवाद मां बेटी को पीट पीटकर किया घायल!
सारण (बिहार): पानापुर थाना क्षेत्र के कोंधभगवानपुर गांव में मंगलवार की देर शाम गेंहू पिसाकर लौट रही मां बेटी को पीट पीटकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि कोंध भगवानपुर गांव निवासी मोहन महतो का अपने ही गांव के कामेश्वर साह के परिवार के साथ पहले से ही विवाद चल रहा है। मंगलवार की शाम मोहन महतो की पत्नी चंपा देवी अपनी पुत्री काजल कुमारी के साथ गेंहू पिसवाकर घर लौट रही थी। इसी दौरान कामेश्वर साह के परिजनों ने हमला कर दिया एवं मां बेटी को घायल कर दिया। घटना के बाद परिजन दोनो को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने काजल कुमारी को छपरा रेफर कर दिया। इस मामले में पीड़िता के दिए आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।