ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुई भीषण टक्कर, बाल बाल बचे सवार!
स्कॉर्पियो में सभी सवार छपरा के!
सारण (बिहार) संजीव शर्मा: मंगलवार की देर रात्रि यूपी के कुशीनगर से लखनऊ जाने के क्रम में फैजाबाद जनपद के सोहावल बाजार के एक समीप ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसे ईश्वर की महती कृपा अथवा वाहन सवार लोगों के लिए सुखद संयोग ही माना जायेगा कि इस भीषण दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार किसी को भी खरोच तक नही आई। ट्रक चालक व उप चालक भी सकुशल बच निकले।
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह के अलावा छपरा के मार्बल ब्यवसाई मुन्ना सिंह, रिविलगंज के ढेलहारी गाँव निवासी एवम कोचिंग संचालक संदीप कुमार सिंह, मुबारकपुर के बंटी कुमार सिंह तथा छपरा मंगाईडीह के बादल पहलवान सवार थे।
मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग कुशीनगर जनपद के साखोपार में मंगलवार को आयोजित यूपी एबीपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के दिवंगत पिता स्व नवल किशोर सिंह की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने के बाद लखनऊ एक निजी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान रात के लगभग साढ़े ग्यारह बजे गोरखपुर लखनऊ हाइवे पर ओवरटेक करते समय यह हादसा हो गया। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद विपरीत लेन पर चले जाने के बावजूद उक्त लेन के वाहन चालकों ने यदि सूझबूझ का परिचय नही दिया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद लोगों ने भीषण दुर्घटना के बावजूद सकुशल बच निकलने वालों को ईश्वर की साक्षात कृपा का साक्षी बताया।