चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जनताबाजार थानान्तर्गत चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को सारण पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को जनता बाजार थाना पुलिस टीम रात्रि गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी क्रम में एकमा के तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, जिसे देख उक्त वाहन सवार भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से भागने के बारे में एवं उक्त मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नही दिया गया। मोटरसाइकिल की जाँच करने पर पाया कि मोटर साइकिल चोरी की है। इस सन्दर्भ में पकड़ाये व्यक्ति के विरुद्ध जनताबाज़ार थाना कांड संख्या- 272/24, दिनांक- 15.12.24, धारा-317(5) /338/336(3)/341 (1) BNS दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफतार अभियुक्त श्रवन कुमार, पिता ओम प्रकाश पाण्डेय, सा०-बगौछिया, थाना- जनताबजार, जिला- सारण बताया जाता है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पु०अ०नि० टुनटुन कुमार थानाध्यक्ष, जनताबजार थाना, पु०अ०नि० गंगा दयाल ओझा जनताबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।