बिग ब्रेकिंग: माँझी के युवक की पटना में गोली मारकर हत्या
सारण (बिहार): माँझी के युवक की पटना में गोली मारकर हत्या। पटना के बोरिंग रोड स्थित कमरे में अपराधियों ने युवक के गले में सटाकर मारी गोली। युवक की मौके पर हुई मौत। स्थानीय पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में। माँझी के फतेहपुर निवासी प्रमोद यादव का पुत्र था मृतक रिशु कुमार यादव। इंटर की परीक्षा पास करने के बाद छपरा के श्यामचक के अपने सहपाठी मित्रों के साथ पटना में रहकर मृतक कर रहा था कम्पीटिशन की तैयारी। मृतक के दरवाजे पर जुटी भीड़।