डॉ आशीष गुप्ता की शानदार बल्लेबाजी के बाबजूद चिकित्सा विभाग सेमीफाइनल से बाहर और विद्युत टी.आर.डी सेमीफाइनल में!
वाराणसी (उत्तर प्रदेश): मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 प्रतियोगिता में आज दिनांक 01 दिसम्बर 2024 को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच चिकित्सा और विद्युत टीआरडी के बीच खेला गया ।टॉस जीतकर चिकित्सा विभाग ने विद्युत टी.आर.डी. विभाग को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया पहले बैटिंग करते हुए विद्युत टी.आर.डी विभाग के टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाएं । विद्युत टी.आर.डी.विभाग की तरफ से अमन वर्मा ने 38 बॉल पर 7 चौकों और चार छक्कों की मदद से 55 रन, आनंद ने 34 बॉल पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन, भानु प्रताप ने 17 बॉल पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन,राजकुमार ने 22 बॉल पर पांच चौकेऔर एक छक्के की मदद से 32 रन तथा सुरेंद्र ने 7 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाएं । चिकित्सा विभाग की तरफ से राम भुवन ने चार ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए पवन और विक्रांत को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । 212 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए चिकित्सा विभाग की पूरी टीम 20 ओवर में विकेट पर 154 रन ही बना पायी और विद्युत विद्युत टी.आर.डी विभाग ने 57 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।चिकित्सा विभाग की तरफ से डॉक्टर आशीष गुप्ता ने 57 बॉल पर 6 चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 64 रन बनाए संजय कुमार भारती ने 13 बॉल पर दो चौके की मदद से 12 बनाएं ।विद्युत टी.आर.डी विभाग की तरफ से मिथुन कुमार ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए अनिल मिश्रा और वरुण कुमार राय को दो-दो विकेट प्राप्त हुए ।आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सी.एम.एस श्री रूप ज्योति चौधुरी के द्वारा चिकित्सा विभाग के डॉक्टर आशीष गुप्ता को उनकी शानदार 64 रन की इनिंग खेलने के लिए दिया गया ।कल विद्युत ऑपरेशन और आर.पी.एफ के बीच मैच खेला जाएगा मैच जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल के में प्रवेश करेगी। कल विधुत आपरेशन और आर. पी.एफ के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा