महिंद्रा थार में देशी पिस्टल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: नगर थानान्तर्गत देशी पिस्टल के साथ दो अभियुक्त को सारण पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। इस दौरान अभियुक्त के पास से 2 देशी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 5 जिन्दा कारतुस, एक चाकू एवं एक चार पहिया वाहन भी किया गया जप्त।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को समय करीब 01:30 बजे नगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मजहरूल चौक के पास जिला पार्षद आवास से पूरब सड़क पर एक काले रंग का महिन्द्रा थार में दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए बताये स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी पिस्टल, दो मैग्जीन, पांच जिन्दा कारतुस, दो चाकू एवं एक चार पहिया वाहन जप्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में नगर थाना कांड सं0-726/24 दिनांक-17. 12.24, धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव के मनीष कुमार राय, पिता- विरेन्द्र कु० राय, और श्याम कुमार, पिता- स्व० शलेन्द्र कुमार सिंह बताए जाते है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० संजीव कुमार थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० यशवंत कु० सिंह, स०अ०नि० सुमन कुमार, स०अ०नि० अजीत कुमार, स०अ०नि० मौ० चुन्नुद्दीन, सि0/1199 सुबोध कुमार मौजूद थे।