हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ श्री विष्णु महायज्ञ सम्पन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी प्रखंड के अलियासपुर गांव स्थित बलराम मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का समापन गुरुवार को हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में संम्पन् हो गया।
यज्ञाचार्य जयनारायण मिश्रा ने बताया की महायज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न व सफल बनाने में संपूर्ण ग्रामवासियों का सहयोग काफी सराहनीय रहा। ग्रामीणों की दृढ इच्छा शक्ति व संकल्प के बदौलत ही महायज्ञ को सफल बनाया। उन्होंने बताया कि यज्ञ से समाज का कल्याण होता व हवन करने से वायु शुद्धि होता है तथा लोगों में आपसी समरसता की भावना जागृत होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि धन्य हो इस पावन धरती की जहा समस्त ग्रामीणों ने श्री विष्णु महायज्ञ में भगवान विष्णु जी का सात दिनों तक अराधना की और मनवांछित फल की कामना की।