जिप सदस्य ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के नयागांव में 15 वीं वित्त योजना (अनटाइट) अंतर्गत निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह ने शुक्रवार को फीता काट कर किय।
उद्घाटन के अवसर पर जिप सदस्य ने कहा कि सड़क बन जाने से लोगों की आवाजाही में काफी सहूलियत मिल रही है।ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग वर्षों से कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों के पक्कीकरण सहित जिला परिषद के माध्यम से भी कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं उपस्थितजनों ने बुके प्रदान कर जिप अध्यक्ष का स्वागत किया। मौके पर विजय यादव, जलाल साह, अशोक सिंह, बाबू नंद यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।