दो बाइक पर भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। अवतारनगर थानान्तर्गत कुल- 380 ली0 देशी शराब बरामद कर एक शराब कारोबारी को किया गया गिरफ्तार साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जप्त।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को अवतारनगर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बलुआ दियर से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बोरा में देशी शराब लेकर मौजमपुर फुलवरिया के तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए मौजमपुर फुलवरिया पहुँचकर छापमारी किया। छापामारी के क्रम में उक्त मोटरसाइकिल को 180 ली0 देशी शराब के साथ जप्त किया। इस संबंध में अवतारनगर थाना कांड सं0-359/24, दिनांक-03.12.2024 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं मंगलवार को अवतारनगर थाना पुलिस टीम रात्रि गस्ती के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार, जुट के बोरा में कुछ लेकर जा रहा था, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने लगा जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। मोटरसाइकिल पर रखे बोरे की तलाशी किया गया। तलाशी के क्रम में उक्त मोटरसाइकिल को 200 ली० देशी शराब के साथ जप्त कर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अवतारनगर थाना कांड सं0-360/24, दिनांक-04.12.2024 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नितेश कुमार, पिता- बद्री राय, साकिन- पूर्वी बलुआ, थाना- डोरीगंज, जिला- सारण के रूप में की गई है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० शशिरंजन थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना, पु०अ०नि० कुमार गौतम एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।