अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार कर किया जख्मी!
सारण (बिहार): अज्ञात 2 अपराधियों ने युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया है। घटना जिले के गड़खा प्रखंड की बताई जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को गरखा थानान्तर्गत ग्राम मिठापुर रसूलपुर में 2 अज्ञात अपराधियों के द्वारा अमित कुमार सिंह, पिता सतेन्द्र सिंह को गोली मार कर जख्मी कर देने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा जख्मी व्यक्ति को पी०एच०सी० गरखा में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। गड़खा थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओ की जाँच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।