देशी शराब की कई भट्ठी हुए ध्वस्त, बरामद अंग्रेजी, देशी शराब व कच्ची सामग्री हुआ विनष्ट!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: सारण एसपी के निर्देश पर उत्पाद व स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से घोरहट गांव के समीप दियरा क्षेत्र में अभियान चलाकर देशी शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। वहीं इस दौरान पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर बरामद अंग्रेजी व देशी शराब व कच्ची सामग्री को भी विनष्ट कर दिया गया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से थाना क्षेत्र में देशी शराब बनाने व कारोबार करने वाले माफियों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि पुलिस को घोरहट के समीप नदी के किनारे दियरा क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब की भट्टी चलाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर दल- बल के साथ विशेष अभियान चलाकर देशी शराब की तीन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। वहीं पुलिस द्वारा बरामद 175 लीटर अंग्रेजी को जब्त कर लिया गया जबकि 200 लीटर देशी शराब समेत करीब 10 क्विंटल जावा, गुड़ आदि कच्ची सामग्री को नष्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही अवैध शराब की भट्टी चलाने वाले कारोबारी मौके से फरार हो गए। इस अभियान में पुलिस अधिकारी सियाराम साह, पप्पू कुमार समेत सशस्त्र बल के बहुत से जवान शामिल थे।