चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों के साथ की बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष नवलेश ने विभिन्न बाजार के व्यवसायियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान बाजार में चोरी की घटनाओं को रोकने व दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने विशेषकर बड़े दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपने दुकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगावें तथा दुकान के सामने लगे बल्ब को रात में जलाकर रखें। कोशिश हो कि बाजार के चौक- चौराहे पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाया जाय। इससे रात में असमाजिक तत्वों व अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। चोरी आदि की घटनाएं होने पर उसका जल्द उद्भेदन करने में पुलिस को भी काफी मदद मिलेगी। बाजार पर गश्ती करने वाले चौकीदार भी सजग रहेंगे। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होने व सीसीटीवी कैमरे लग जाने पर बाजार में होने वाली चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। इस पर ज्यादातर दुकानों ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में दाउदपुर, कोहड़ा समेत कई बाजारों के दुकानदार शामिल हुए।
इस दौरान थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि उक्त मुद्दे पर हीं सोमवार को विशेष रूप से दाउदपुर बाजार पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं व्यवसायियों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें दुकानदारों ने मिलकर मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व रात में दुकान के सामने रोशनी की व्यवस्था करने की बात कही।