गृहभेदन काण्ड का ही गया उद्भेदन, चोरी के सामान के साथ 5 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): भगवानबाजार थानान्तर्गत तीन गृहभेदन काण्ड का उद्भेदन कर चोरी गयी सामानों को बरामद कर 5 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को भगवानबाजार थाना को जीउत महतो के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें उनके दामाद के द्वारा उनके घर में चोरी कारित करने की घटना अंकित है। इस संदर्भ में भगवानबाजार थाना कांड सं0-638/24 दिनांक- 15.12.24, धारा 305/331 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर चोरी गयी सभी सामानों को बरामद कर एक नामजद अभियुक्त, एक चोरी के सामान खरीदने वाला सोनार एवं तीन अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं बताया जाता है कि बुधवार को गृहभेदन के कांडों अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, पिता- श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, सा०- सलापतगंज मीरचईया टोला, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण के मकान में किराये पर रह रहे मो० जमशेद, पिता मो० कुरैशी, सा०- करीमचक खनुआनाला, थाना- नगर, जिला- सारण के घर की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उनके घर से भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 604/24 में चोरी गयी सामान एवं भगवानबाजार थाना काण्ड संख्या- 605/24 में चोरी गई सामानों को बरामद किया गया। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. रिशु उर्फ अमन, पिता कृष्णा दास, सा०- दौलतगंज, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।
2. मनीष कुमार, पिता- स्व० रामाशंकर प्रसाद, सा०-दौलतगंज, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।
3. आतिफ अनवर, पिता मो० सलीम, सा०- शेखटोली, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।
4. मो० जुमरात, पिता मो० नईम, सा०- मीरचईया टोला, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।
5. आशीष आनंद, पिता- अशोक कुमार सक्सेना, सा०-दौलतगंज, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० सुभाष कुमार थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।