पैक्स चुनाव: 4 निवर्तमान तो 5 नए चेहरे पर किसानों ने जताया भरोसा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुसेनगंज हाईस्कूल स्थित मतगणना केंद्र में सोमवार की देर शाम तक मतगणना जारी रहा। सिसवन प्रखंड के 9 पंचायत के पैक्स चुनाव के मतगणना परिणाम देर शाम तक आया जिसमें पांच नया चेहरा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, जबकि 4 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के पद पर निवर्तमान अध्यक्ष फिर से अपनी जीत दर्ज कराई है। निर्धारित अवधि सुबह 8 बजे से मतगणना कर्मियों द्वारा प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था में मतगणना कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके तहत 8 पंचायत के पैक्स चुनाव के मतों की देर शाम तक गिनती की गई। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सिसवां कला पंचायत से अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार सिंह, भीखपुर पंचायत से आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, रामगढ़ पंचायत से अभिषेक तिवारी, घुरघाट पंचायत से दीपक कुमार साह, चैनपुर मुबारकपुर पंचायत से चंदन कुमार सिंह, बखरी पंचायत से धीरेंद्र यादव, गंगपुर सिसवन पंचायत से पंकज सिंह, ग्यासपुर पंचायत से सरताज खान, को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जबकि रामपुर पैक्स से गीता देवी निर्विरोध चुनी गई थी। वहीं सिसवां कला, भीखपुर, रामपुर एवं ग्यासपुर पंचायत के अध्यक्ष ही पुनः वापसी कर सके अन्य सभी जगहों पर मतदाताओं ने नये चेहरों पर भरोसा किया।