19 महिलाओं का बंध्याकरण तथा दो पुरुषों का हुआ सफल नसबंदी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी सीएचसी में सोमवार को सेविका संस्था के अंतर्गत बंध्याकरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 19 महिलाओं का बंध्याकरण तथा दो पुरुषों का नसबंदी ऑपरेशन किया गया।
इस संबंध में सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि सीएचसी में परिवार नियोजन के लिए कॉपर टी तथा कंडोम आदि के उपयोग का परामर्श दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के मामले में लोगों में जागरूकता देखी जा रही है। वहीं नसबंदी को लेकर पुरुषों में भी रूचि देखी जा रही है।