निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में मिले 17 मोतियाबिंद के मरीज!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के जयी छपरा में गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के दूर-दराज के गांवों से आकर लोगों ने मुफ्त जांच व मुफ्त दवाइयों का लुत्फ उठाया। आयोजन की देख-रेख युवा समाजसेवी ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में की गई, जहां कुल 90 मरीजों का मुफ्त नेत्र जांच किया गया। इस दौरान जिनके आंखों की रोशनी में दवा से सुधार हो सकता था, उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गयी, बाकी लोगों का नेत्र इलाज भी मुफ्त में ही किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉक्टर ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर मौजूद 17 लोगों की आँखों मे मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई।