एक दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल में जुटी हजारों की भीड़! कुल 10 टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के रिविलगंज के इनई में राजपूत स्पोर्टिंग क्लब के तत्वधान में एक दिवसीय दिवारात्रि (डे नाइट) वॉलीबॉल प्रतियोगोता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन समाजसेवी युवराज सुधीर सिंह के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया। उदघाटन मैच राजपूत सपोर्टिंग क्लब इनई बनाम छपरा स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें इनई ने छपरा को 2:0 से हराया। दूसरा मैच बसडीला ने मुखरेरा को 2:1 से हराया। वहीं तीसरा मैच गाजीपुर बनाम सिवान के बीच खेला गया।
इस मौके पर युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि इस वॉलीबाल खेल से इनई, मुखरेरा छपरा जिले के सैकड़ो युवा रेल, सचिवालय, बिहार पुलिस, आर्मी की नौकरी प्राप्त किया है। खेल व्यक्ति के शारीरिक व्यायाम के साथ सभी वर्गों को एक साथ जोड़ता है। बॉलीबाल एक मात्र खेल है जो कम खर्च कम जगह में खेला जाता है। वहीं समाजसेवी चांदनी प्रकाश ने इस मौके पर कहा कि बॉलीबाल खेल बहुत ही आकर्षण का खेल है। इस खेल में बहुत से दर्शकों को काफी रोमांस देखने को मिलता है।
टूर्नामेंट के उदघाटन के बाद उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा झिझियां नृत्य की प्रस्तुति किया गया। इस टूर्नामेंट में छपरा, गाजीपुर, बनारस, बसडीला, आजमगढ़, सिवान, सहित 10 टीमों ने भाग लिया है। कुल 10 मैच खेला जाएगा। उदघाटन में मुख्य रूप से समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह, इनई मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह, भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, भाजयुमो उपाध्यक्ष किशन सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि चांद किशोर सिंह, रास्ट्रीय कोच कुणाल कुमार, बॉलीबाल जिला सचिव अमित सौरभ आदि गणमान्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियो को अंग वस्त्र बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस टूर्नामेंट को दिन रात को सफल बनाने के लिये अमित कमर, विवेक कुमार, रणधीर सिंह कुणाल किशोर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नवीन सिंह सहित दर्जनों खिलाड़ी का योगदान भरपूर रहा। टूर्नामेंट का निर्णायक रास्ट्रीय निर्णायक अभिषेक केशव, स्मिथ कर्षव, मुरारी कुमार, स्नान अहमद ने बहुत ही बेहरतीन ढ़ंग से खेल को खेलाया। टूर्नामेंट देखने के लिये जिले के साथ सिवान और बलिया के भी दर्शक हजारों के संख्या में शामिल हुए।