देशी कट्टा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): रिविलगंज थानान्तर्गत एक देशी कट्टा के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- समसुद्दीनपुर हाईस्कूल के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार ले कर घुम रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम- समसुद्दीनपुर हाईस्कूल के पास पहुँच कर उक्त व्यक्ति अरविंद प्रसाद उर्फ कालीचरण प्रसाद, पिता- स्व० कृष्णा प्रसाद, ग्राम- समसुद्दीनपुर, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-327/24, दिनांक- 01.11.24. धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी पु०अ०नि० सुभाष कुमार थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना, पु०अ०नि० दीपक कुमार एवं रिविलगंज थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।