प्रशिक्षण के दौरान किसानों के बीच हुआ सब्जियों के पौधे का वितरण
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी के द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत मंगलवार को किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को रबी के मौसम में लगने वाली सब्ज़ियों की वैज्ञानिक विधि से खेती के विषय में जानकारी देना था। विषय वस्तु विशेषज्ञ सह उद्यान विज्ञान डॉ. जितेंद्र चंद्र चंदोला ने रबी के मौसम में लगने वाली सब्ज़ियों जैसे- फूलगोभी, बंदगोभी, शिमला मिर्च, मिर्च, बैंगन, टमाटर आदि के खेती के बारे में किसानों को संपूर्ण जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मांझी प्रखंड के अलावे रिविलगंज, जलालपुर, एकमा, गरखा से आए किसानों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 30 किसानों ने प्रतिभाग किया तथा किसानों को अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत विभिन्न सब्जियों के उत्तम किस्म के पौधे भी किसानों को दिए गए।