अष्टयाम समापन पर गायिका प्रीति राय ने लोगों को झुमा दिया!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: प्रखंड के गोबरहीं पंचायत के एकडेंगवां गांव स्थित माँ काली स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शनिवार को हवन-पूजन तथा भव्य आरती व भजन-कीर्तन के साथ सम्पन्न हो गया। इस बीच हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे के सस्वर जाप से माहौल भक्तिमय बना रहा। आचार्य अनिल दुबे, लाल बाबू दुबे, संजय दुबे, रंगेश पाण्डेय, विभु पांडेय, रंजय तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य अष्टयाम गायन में आसपास के कई गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। गोरखनाथ प्रसाद, विनय कुमार, प्रमोद कुमार प्रसाद उर्फ मुन्ना, विनोद प्रसाद, नटवर सिंह, मुन्ना पंडित आदि ने बताया कि इस स्थान पर लगातार 35 सालों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अखंड अष्टयाम का आयोजन होता आ रहा है। समापन पर उत्तर प्रदेश बलिया की प्रसिद्ध गायिका प्रीति राय के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिनके भजन- कीर्तन व आरती पर लोग झूम उठे।