पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लंबाई बढ़ी!
पटना (बिहार): पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 250 किमी तय की गई थी, लेकिन एलाइनमेंट में बदलाव के बाद यह दूरी 32 किमी बढ़कर अब 282 किलोमीटर हो गई है। नया एलाइनमेंट सहरसा के सोनवर्षा कचहरी के करीब से होकर गुजरेगा, जिससे आस-पास के एरिया को भी इस एक्सप्रेसवे का फायदा मिलेगा।
रूट में विस्तार
इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिघवारा से होगी और यह पूर्णिया के डगरुआ में खत्म होगी। हालांकि, अब यह हाजीपुर शहर होकर नहीं गुजरेगी। इसका रास्ता बिदुपुर-कच्ची दरगाह, मरीन ड्राइव से होकर रहेगा। लेकिन, इसे हाजीपुर-छपरा रोड से जोड़ने का प्रस्ताव है। पूर्वी हिस्से में, यह पूर्णिया कसबा के पास माथुर डगरूआ में मिलकर खत्म होगी।
सहरसा जिले में यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कठडुमर के पास एंट्री करेगा और कई गांवों से होकर गुजरेगा। सहरसा जिले के राजनपुर बघवा गांव के दक्षिण होते हुए, यह सोनबरसा कचहरी से कहरा ब्लॉक के हरिपुर-महखड़ के बीच से आएगा। हरिपुर के आगे यह लगमा-भपटिया, सोनबरसा खुजहरा और पतरघट के मंगवार-जम्हरा से गुजरते हुए आगे बढ़ेगा।
पूर्णिया जिले में यह एक्सप्रेसवे बरहारा कोठी, दमैली, कजरा नदी, परोरा और वन भाग के पास से होते हुए पूर्णिया हवाई अड्डे के उत्तरी भाग में मिलेगा। अंत में यह गुलाबबाग-कसबा के पास से एनएच-27 के ऊपर से गुजरते हुए गुलाबबाग-किशनगंज मार्ग में माथुर-डगरुआ के नजदीक मिलकर खत्म होगा।
कोसी और सीमांचल एरिया में काफी लंबे टाइम से अच्छी सड़क की जरूरत महसूस हो रही थी।